रोक के बाद भी चले रहे ईंट भट्ठों को बंद कराने दौड़े अधिकारी
रोक के बाद भी चले रहे ईंट भट्ठों को बंद कराने दौड़े अधिकारी

एनजीटी के आदेश के बावजूद जनपद बागपत में जगह-जगह ईंट भट्टों का संचालन बेखौफ तरीके से किया जा रहा है। जनपद में 470 ईंट भट्ठे है जिन्हें एनजीटी के आदेश के अनुसार 30 जून को बंद किया जाना था। 11 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक ईंट भट्ठे पूर्ण रुप से बन्द नहीं हो पाए हैं। इस बात को लेकर जिलाधिकारी राजकमल यादव ने गम्भीर रुख अख्तियार कर लिया है। उनके आदेश के बाद कई टीमें अब क्षेत्र में चल रहे ईंट भट्ठों को बंद कराने व उनपर कार्यवाही करने दौड़ पड़ी है। सोमवार की सुबह से ही एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह के नेतृत्व में कई टीमें क्षेत्र में मौजूद ईंट भट्ठों का मुआयना कर रही है। बड़ौत- बुढ़ाना मार्ग पर एसडीएम ने कई ईंट भट्ठों पर छापेमारी करते हुए भट्ठा मालिकों को कड़ी चेतवानी भी दी कि यदि रात में चोरी छिपे भट्ठों का संचालन हुआ तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी ओर टीम के आने की सूचना मिलने से पहले ही ईंट भट्ठों से मजदूर ईंट भट्ठों को बंद का भाग निकलते हैं।
इस संबंध में जब एसडीएम सुभाष सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि कुछ ईंट भट्ठों के चलने की सूचना मिली है। इसके बाद मौके पर जाकर जांच भी की जा रही है। यदि कोई एक बटा चलता हुआ पाया गया तो कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।
