Enhanced Security Measures on Delhi-Saharanpur Train Route for New Year नए साल को लेकर ट्रेनों में चलाया संघन चेंकिग अभियान, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsEnhanced Security Measures on Delhi-Saharanpur Train Route for New Year

नए साल को लेकर ट्रेनों में चलाया संघन चेंकिग अभियान

Bagpat News - - ट्रेन में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाईनए साल को लेकर ट्रेनों में चलाया संघन चेंकिग अभियाननए साल को लेकर ट्रेनों में चलाया संघन चेंकिग अ

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 30 Dec 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on
नए साल को लेकर ट्रेनों में चलाया संघन चेंकिग अभियान

दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलवे मार्ग पर नववर्ष को लेकर किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए ट्रेनों, स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्ध युवकों की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने अभियान जारी रखा। यात्रियों के सामानों की जांच करते हुए किसी भी तरह का हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

रेलवे जीआरपी इंस्पेक्टर उधम सिंह तालान, आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में नववर्ष को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्लेटफार्म के अलावा ट्रेनों में मौजूद यात्रियों के बैगों, सामान की तलाश ली गई। इस दौरान किसी अप्रिय घटना पर अंकुश लगाने के लिए टीम ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर बुलवाया जा रहा है। चेंकिग के दौरान जीआरपी ने यात्रियों से शांतिपूर्ण ढंग से नववर्ष मनाने का आह्वान किया। साथ ही किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी देने की अपील की। ट्रेन में किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ, आतिशबाजी, पेट्रोलियम पदार्थ, शराब आदि ले जाने वाले यात्रियों को भी कड़ी चेतावनी दी गई। सामान की जांच करते हुए रेलवे व आरपीएफ पुलिस ने सभी को सतर्क किया कि यदि किसी ने ट्रेन में नववर्ष को लेकर हुड़दंग मचाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।