ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे: ट्रक से टकराकर बीडीओ की कार में लगी आग, बाल-बाल बचीं

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे: ट्रक से टकराकर बीडीओ की कार में लगी आग, बाल-बाल बचीं

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की दोपहर बीडीओ बागपत की कार ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। आग लगते ही बीडीओ और चालक कार से कूद...

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की दोपहर बीडीओ बागपत की कार ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। आग लगते ही बीडीओ और चालक कार से कूद...
1/ 2ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की दोपहर बीडीओ बागपत की कार ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। आग लगते ही बीडीओ और चालक कार से कूद...
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की दोपहर बीडीओ बागपत की कार ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। आग लगते ही बीडीओ और चालक कार से कूद...
2/ 2ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की दोपहर बीडीओ बागपत की कार ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। आग लगते ही बीडीओ और चालक कार से कूद...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 19 Jul 2019 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की दोपहर बीडीओ बागपत की कार ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। आग लगते ही बीडीओ और चालक कार से कूद गईं। चंद मिनटों की देरी हो जाती, तो वे भी आग की चपेट में आ सकते थे। घटना के दौरान एक्सप्रेस वे पर जाम लगा रहा। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

बागपत ब्लाक में स्मृति अवस्थी बीडीओ हैं। मूलरूप से वे फरीदाबाद की रहने वाली है, लेकिन पिछले काफी समय से गाजियाबाद में रह रही हैं। वहीं से वे रोजाना बागपत आती-जाती हैं। शुक्रवार दोपहर वे बागपत से कार में सवार होकर गाजियाबाद जा रही थीं। बताया जाता है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के मवीकला टोल नाके के पुल पर पहुंचते ही कार ट्रक से टकरा गई।

टक्कर लगते ही कार में आग लग गई। बीडीओ स्मृति अवस्थी और चालक कार से कूद गए। देखते ही देखते कार से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। फायर कर्मियों को सूचना दी गई। फायर कर्मियों ने फायर गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जल चुकी थी। घटना के दौरान एक्सप्रेस वे पर जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को आग बुझने तक रोके रखा। आग बुझने के बाद ही एक्सप्रेस वे पर वाहनों का आवागमन सुचारू हो पाया।

धार्मिक अनुष्ठान भी नहीं दिला पा रहा राहत

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर आए-दिन हो रही दुर्घटनाएं और उनमें हो रही मौतों को रोकने के लिए क्षेत्रवासियों ने दो सप्ताह पहले हवन कराया था। लोगों का मानना था कि हवन से वातावरण की शुद्धि होती है, विचारों में बदलाव आता है। फिर भी एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई दुर्घटना एक्सप्रेस वे पर हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें