ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकंपनी से पैसा दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से की ठगी

कंपनी से पैसा दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से की ठगी

मार्केटिंग कंपनी में पैसा दिलाने का झांसा देकर दर्जनों महिलाओं से की लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर पीड़ित महिलाओं ने पीड़ित...

कंपनी से पैसा दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से की ठगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 17 Sep 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मार्केटिंग कंपनी में पैसा दिलाने का झांसा देकर दर्जनों महिलाओं से की लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर पीड़ित महिलाओं ने पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।

बता दें पूरा मामला बडौत कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर जोनमाना गांव की दर्जनों महिलाओं को एक कम्पनी से पैसे दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जोनमाना की सुनीता,सविता व प्रमिला बताया की उनके ग्रुप में 21 महिलाएं है जिनसे एक युवक व महिला ने 5100-5100 रुपए ठग लिए और बदले में कुछ विटामिन्स और दवाइयां दी थी। साथ ही कम्पनी से हर महीने दो-दो हजार रुपये आने की बात कहीं थी, लेकिन आज तक एक भी पैसा नहीं आया है। पिछले कई महीनों से महिला इसके चक्कर काट रही है। पीड़ित महिलाओं का यह भी कहना है कि उन्होंने ब्याज पर लेकर यह पैसा अपने को कंपनी का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति को दिए थे। अब जिससे उन्होंने यह पैसा उधार लिया था वह ब्याज के भी पैसे मांग कर उन्हें परेशान कर रहा है। गुस्साई महिलाएं ने बड़ौत कोतवाली पहुंच कर शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी रवि रत्न ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें