
सानिया हत्याकांड़: चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
संक्षेप: Bagpat News - दोघट कस्बे में किशोरी सानिया की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के नाम शामिल किए जाने पर चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नाम नहीं...
दोघट कस्बे की मृतका किशोरी की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम करने वाले दो चिकित्सकों का नाम शामिल किए जाने के विरोध में मंगलवार को जिलेभर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार यानि आज से पोस्टमार्टम न करने की चेतावनी दी। चिकित्सकों का कहना है कि जब तक दोनों चिकित्सकों के नाम मुकदमे से नहीं निकाले जाते, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो ओपीडी भी बंद कर दी जाएगी। दरअसल, दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव निवासी किशोरी सानिया हत्याकांड के मामले में पोस्टमार्टम करने वाले दो चिकित्सकों के नाम हत्या के मुकदमे में साजिश रचने और साक्ष्य मिटाने के आरोप में शामिल किए गए है।

जिसके बाद से चिकित्सकों में आक्रोश पनपा हुआ है। पिछले दो दिनों से चिकित्सक सीएमओ से मिल रहे थे और उन्हें नाम न निकाले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे। इसके बावजूद चिकित्सकों के नाम मुकदमे से नहीं निकाले गए। जिसके बाद मंगलवार को जिलेभर के चिकित्सकों ने आंदोलन की राह अपना ली। उन्होंने दिनभर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। चिकित्सकों का कहना है कि कोई भी चिकित्सक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खेल नहीं कर सकता। मृतका सानिया का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के बीच हुआ था। ऐसे में चिकित्सक हेरफेर कैसे कर सकते है। कई बार स्थिति अलग होती है, जो सामान्य डॉक्टरों को नहीं दिखाई देती। सानिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ऐसा ही हुआ है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने दोबारा पोस्टमार्टम किया, तो हत्या के कारणों का पता चल पाया था। कहा कि दोनों चिकित्सकों पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। इसलिए उनके नाम मुकदमे से हटाए जाए, यदि उनके नाम मुकदमे से नहीं निकाले जाते है तो ओपीडी बंद कर दी जाएगी। वहीं, आंदोलित चिकित्सकों ने बुधवार यानि आज से किसी भी मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया है। ------- कोट- प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता चल रही है। जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। ओपीडी सेवा किसी भी हाल में बंद नहीं होने दी जाएगी। डा. तीरथ लाल, सीएमओ बागपत

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




