ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकोविड-19 अस्पताल में डीएम ने जाना मरीजों का हाल

कोविड-19 अस्पताल में डीएम ने जाना मरीजों का हाल

कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम ने कोविड-19 अस्पताल में मरीजों से हालचाल भी जाना। उन्होंने चिकित्सकों को भी मरीजों का पूरा ख्याल रखने के निर्देश...

कोविड-19 अस्पताल में डीएम ने जाना मरीजों का हाल
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 27 Aug 2020 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम ने कोविड-19 अस्पताल में मरीजों से हालचाल भी जाना। उन्होंने चिकित्सकों को भी मरीजों का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए। डीएम शकुन्तला गौतम ने गुरूवार को कोविड-19 एल-1 खेकड़ा अस्पताल में पहुंची। उन्होंने वहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा की और मरीजों से बातचीत भी की।

उन्होंने चिकित्सकों व अधिकरियों को निर्देश दिए कि कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए और समय से पोर्टल पर अपलोड की जाए। डीएम ने मरीजों से कहा कि वे बहुत जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अस्पताल में सभी प्रकार सुविधाएं दी जा रही हैं।

डन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर एडीएम अमित कुमार सिंह, सीएमओ डा. आरके टंडन, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भुजवीर, सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें