ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतचांदनहेड़ी स्कूल में खेल उपकरण क्षतिग्रस्त व लाइट खराब, डीएम नाराज

चांदनहेड़ी स्कूल में खेल उपकरण क्षतिग्रस्त व लाइट खराब, डीएम नाराज

डीएम राजकमल यादव ने बुधवार को चांदनहेड़ी गांव में प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर खेल उपकरण क्षतिग्रस्त व लाइट खराब मिलने...

चांदनहेड़ी स्कूल में खेल उपकरण क्षतिग्रस्त व लाइट खराब, डीएम नाराज
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 09 Dec 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएम राजकमल यादव ने बुधवार को चांदनहेड़ी गांव में प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर खेल उपकरण क्षतिग्रस्त व लाइट खराब मिलने पर नाराजगी जाहिर की। डीएम ने स्कूली बच्चों से सवाल-जवाब भी किए।

डीएम राजकमल यादव बुधवार को चांदनहेड़ी गांव पहुंचे,जहां पर प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में स्थापित, बच्चों के लिए लगाए गए खेल के उपकरण क्षतिग्रस्त होने एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए लगाए लाइट खराब होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्कूल छात्र-छात्राओं से भी पढ़ाई की जानकारी ली, जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने संतोषजनक उत्तर दिए । प्रश्न पुस्तिकाओं का भी निरीक्षण किया।

----

8 गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया

डीएम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन मिशन सिलाना कलक्टर में अच्छादित 8 ग्रामों में से बासौली व चान्दनहेड़ी के विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने रुअर्बन मिशन के अंतर्गत बनाई गई । चान्दनहेड़ी लाइब्रेरी ,आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया । डीएम ने ग्राम पंचाय चान्दनहेड़ी में सरकारी भूमि पर आश्रम पद्धति स्कूल बनाए जाने के दृष्टिगत स्थलीय जमीन का निरीक्षण किया।

----

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें