ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतविश्व जनसंख्या दिवस पर गर्भनिरोधक सामग्री का किया वितरण

विश्व जनसंख्या दिवस पर गर्भनिरोधक सामग्री का किया वितरण

मंगलवार को जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सीएचसी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन...

विश्व जनसंख्या दिवस पर गर्भनिरोधक सामग्री का किया वितरण
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 14 Jul 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सीएचसी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सीएमओ ने लाभार्थियों को गर्मनिरोधक सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डा. आरके टंडन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रकाश डालते हुए जनसंख्या को कम करने पर बल दिया।

उन्होंने लोगों से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकारी की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया सरकार द्वारा सीएचसी व पीएचसी पर गर्भ निरोधक दवाएं आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई ताकि बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने लोगों से हम दो हमारे दो के नारे को साकार करने का भी आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने मौके पर मौजूद महिलाओं को गर्भ निरोधक सामग्री का वितरण भी किया।

इस दौरान आरसीएच डा. दीपा सिंह, डा. भुजवीर सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत, डीपीएम, डीसीपीएम, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, डीएफपीएस, बीपीएम , बीसीपीएम एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें