DIG Kalnidhi Naithani Inspects Mission Shakti Centers and Baghpat Police Station डीआईजी ने मिशन शक्ति केंद्रों का किया निरीक्षण, महिला दरोगा सम्मानित, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDIG Kalnidhi Naithani Inspects Mission Shakti Centers and Baghpat Police Station

डीआईजी ने मिशन शक्ति केंद्रों का किया निरीक्षण, महिला दरोगा सम्मानित

Bagpat News - डीआईजी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को सिंघावली अहीर और बागपत कोतवाली में मिशन शक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए और महिला दरोगा को सम्मानित किया। उन्होंने केंद्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 4 Oct 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
डीआईजी ने मिशन शक्ति केंद्रों का किया निरीक्षण, महिला दरोगा सम्मानित

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को सिंघावली अहीर और बागपत कोतवाली पर खोले गए मिशन शक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। उनमें तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। महिला दरोगा को सम्मानित किया। डीआईजी कलानिधि नैथानी शनिवार की सुबह सिंघावली अहीर थाने पर पहुंचे ओर मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति केन्द्र पर उपलब्ध संसाधन एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की। इसके बाद डीआईजी बागपत कोतवाली पर पहुंचे। यहां भी उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। मिशन शक्ति प्रोग्राम की अच्छी जानकारी होने पर उन्होंने महिला उपनिरीक्षक सीमा को पुरस्कृत किया।

डीआईजी ने कहा कि फीडबैक/फॉलोअप रजिस्टर को केंद्र में नियुक्त कर्मियों के नाम से आवंटित किया जाए। गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करें। मिशन शक्ति से सम्बन्धित एसओपी के अनुसार कार्य करे एवं सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करें। कहा कि केंद्रों के रजिस्टर अपडेट नहीं है, उन्हें अपडेट किया जाए। इस दौरान एसपी सूरज कुमार राय व अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान भी मौजूद रहे। ------- कोतवाली का भी किया निरीक्षण डीआईजी कलानिधि नैथानी ने महिला शक्ति केंद्रों के साथ ही बागपत कोतवाली का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली प्रभारी को मॉल का निस्तारण कराने, लावारिस वाहनों की नीलामी कराने और हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के निर्देश दिए, साथ ही कोतवाली की सफाई व्यवस्था ओर दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।