Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDalit Youth s Self-Immolation Sparks Legal Action Against Opponents in Delhi

आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराएंगे परिजन

Bagpat News - - दिल्ली के संसद भवन मार्ग थाने पर दर्ज कराएंगे मुकदमाआत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराएंगे परिजनआत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करा

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 28 Dec 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on
आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराएंगे परिजन

दिल्ली में रेल भवन के पास खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने वाले दलित युवक के परिजन दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जितेंद्र को आत्मदाह करने पर विवश किया है, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बताया जाता है कि उन्होंने छपरौली थाने पर तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल दिल्ली का होना बताते हुए मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। अब परिजन दिल्ली के संसद भवन थाने पर घटना का मुकदमा दर्ज कराएंगे। छपरौली की पट्टी धंधान के रहने वाले शीलू ने बताया कि वह दलित जाति से है। उनके परिवार का उच्च जाति के एक परिवार के लोगों के साथ विवाद चल रहा था। उच्च जाति के लोग उसके परिजनों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कटाक्ष किए जा रहे थे। शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। दूसरे पक्ष के तीन और उनकी तरफ से केवल एक मुकदमा दर्ज हुआ है। वह भी इस साल दर्ज हुआ है। उसमें भी हमें न्याय नहीं मिल रहा है। वहीं, दूसरे पक्ष द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों में उसका भाई जितेंद्र और पिता महिपाल जेल जा चुके है। इसी उत्पीड़न की वजह से उसके भाई जितेंद्र ने आत्मदाह किया है। उसे आरोपियों ने आत्मदाह करने के लिए मजबूर किया है। इसलिए वे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। वहीं, बताया जा रहा है कि उन्होंने शुक्रवार की रात छपरौली थाने पर तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल दिल्ली का बता दिया। उनसे कहा गया कि मुकदमा दिल्ली में ही दर्ज होगा। शीलू ने बताया कि अब वे दिल्ली के संसद भवन थाने में आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। वहीं, एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि उन्होंने छपरौली थाने पर तहरीर दी है या नहीं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

---------

खुफिया विभाग सक्रिय, रख रहा नजर

दलित युवक जितेंद्र की मौत के बाद से खुफिया विभाग अलर्ट बना हुआ है। शनिवार को भी खुफिया विभाग के कर्मचारी छपरौली में डेरा जमाए रहे। पीड़ित परिवार के आसपास रहने वाले लोगों की नब्ज टटोलते रहे। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से भी अग्रिम कार्रवाई को लेकर बातचीत की। इसके बाद दिनभर की गतिविधियों की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी।

जितेन्द्र के परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे लोग

- गत दिवस दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में हुई थी दलित युवक की मौत

- तीन दिन पहले रेल भवन के पास दलित युवक ने उत्पीड़न से आहत होकर खुद को लगा ली थी आग

छपरौली, संवाददाता।

दिल्ली के रेल भवन के पास खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने वाले दलित युवक जितेन्द्र के घर शनिवार को सांत्वना देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। लोग पीड़ित परिवार का ढांढ़स बंधाते रहे। हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।

छपरौली की पट्टी धंधान के रहने वाले 26 वर्षीय युवक जितेन्द्र ने 25 दिसंबर की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे दिल्ली में रेल भवन के सामने खुद के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली थी। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने उसे उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया था। पुलिस को युवक की जेब से कुछ कागजात और दो पेज का अधजला सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उसने छपरौली पुलिस और एससी/एसटी आयोग पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पीड़ित के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए थे। 27 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे राम मनोहर लोहिया अस्पताल की बर्न यूनिट में उपचार के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई थी। दोपहर के समय पोस्मार्टम के बाद मृतक युवक का शव छपरौली पहुंचा था। जिसके बाद गमगीन माहौल में जितेंद्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। शनिवार को मृतक युवक के घर पर सांत्वना देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। हर कोई घटना की निंदा करता नजर आया, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। दोपहर बाद छपरौली विधायक डा. अजय कुमार पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया। कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें