जितेंद्र के परिजनों को रालोद नेताओं ने दी सांत्वना
Bagpat News - दिल्ली में आत्मदाह करने वाले दलित युवक जितेंद्र के परिवार को रालोद के जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस...

दिल्ली में रेल भवन के पास आत्मदाह करने वाले दलित युवक जितेंद्र के घर रविवार को रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर अन्य लोगों के साथ छपरौली के पट्टी धंधान पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देने और हर संभव मदद का आश्वासन देने की बात कही है। उन्होंने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और जितेंद्र के पिताजी महिपाल से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ. गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा भाईचारे और सामाजिक समरसता की हिमायती रही है औराार्टी इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करती है। संयोग रावत, ज्ञानेंद्र, योगेन्द्र चैयरमेन, विकाश प्रधान, बबली तोमर, श्यामसिंह, सोनू जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।