जितेंद्र आत्मदाह प्रकरण: पिता ने होमगार्ड और उसके परिजनों के खिलाफ दी तहरीर
Bagpat News - - होमगार्ड, उसके भाई, पिता और मां को किया नामजदजितेंद्र आत्मदाह प्रकरण: पिता ने होमगार्ड और उसके परिजनों के खिलाफ दी तहरीरजितेंद्र आत्मदाह प्रकरण: प

दिल्ली के रेल भवन के पास आत्मदाह करने वाले दलित युवक के पिता ने संसद भवन थाने पर तहरीर दे दी है। पिता का आरोप है कि पड़ौस में ही रहने वाले होमगार्ड, उसके भाई समेत चार लोगों ने उसके बेटे को आत्मदाह करने के लिए मजबूर किया है।
छपरौली की पट्टी धंधान के रहने वाले 26 वर्षीय युवक जितेन्द्र ने गत 25 दिसंबर की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे दिल्ली में रेल भवन के सामने खुद के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली थी। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने उसे उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया था। पुलिस को युवक की जेब से कुछ कागजात और दो पेज का अधजला सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उसने छपरौली पुलिस और एससी/एसटी आयोग पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पीड़ित के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए थे। 27 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे राम मनोहर लोहिया अस्पताल की बर्न यूनिट में उपचार के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक युवक के पिता महिपाल सिंह ने दिल्ली के संसद भवन थाने पर छपरौली थाने के होमगार्ड कविंद्र, उसके भाई विकेंद्र, पिता सतबीर और मां के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि 31 मई 2021 को विकेंद्र ने अपने परिजनों के साथ मिल उसकी बेटी पायल और पुत्रवधु की पिटाई की। इस घटना के कारण उसकी पुत्रवधु का गर्भपात हो गया। उन्होंने थाने पर तहरीर दी, तो पुलिस ने उनकी डाक्टरी तो कराई लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। तत्कालीन थाना प्रभारी ने आरोपियों से साज खाकर उल्टे उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। नौ मई 2024 को कविंद्र और विकेंद्र ने उसे वाहन से कुचलने का प्रयास किया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच की। इस घटना का पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गत 23 दिसंबर को कविंद्र, विकेंद्र, सतबीर और सतबीर की पत्नी ने जितेंद्र का रास्ता रोका। जाति सूचक गालियां देते हुए धमकी दी कि मुकदमा वापस नहीं लिया, तो इस बार सभी को जान से मार देंगे। इस धमकी के बाद उसका पुत्र दहशत में आ गया था। जिसके बाद उसने खुद को आग लगाकर आत्मदाह कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।