ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतहाईवे पर दबंगो ने युवक का किया अपहरण, गाड़ी से कूदकर बचाई जान

हाईवे पर दबंगो ने युवक का किया अपहरण, गाड़ी से कूदकर बचाई जान

दिल्ली-सहरानपुर हाईवे पर पाली गांव के पास शुक्रवार रात जाम खुलवाते समय स्कार्पियो सवार यवुकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया, जबकि तीन को तमंचों की बटों से हमला पर जख्मी कर दिया। खेकड़ा पहुंचने के बाद...

दिल्ली-सहरानपुर हाईवे पर पाली गांव के पास शुक्रवार रात जाम खुलवाते समय स्कार्पियो सवार यवुकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया, जबकि तीन को तमंचों की बटों से हमला पर जख्मी कर दिया। खेकड़ा पहुंचने के बाद...
1/ 2दिल्ली-सहरानपुर हाईवे पर पाली गांव के पास शुक्रवार रात जाम खुलवाते समय स्कार्पियो सवार यवुकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया, जबकि तीन को तमंचों की बटों से हमला पर जख्मी कर दिया। खेकड़ा पहुंचने के बाद...
दिल्ली-सहरानपुर हाईवे पर पाली गांव के पास शुक्रवार रात जाम खुलवाते समय स्कार्पियो सवार यवुकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया, जबकि तीन को तमंचों की बटों से हमला पर जख्मी कर दिया। खेकड़ा पहुंचने के बाद...
2/ 2दिल्ली-सहरानपुर हाईवे पर पाली गांव के पास शुक्रवार रात जाम खुलवाते समय स्कार्पियो सवार यवुकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया, जबकि तीन को तमंचों की बटों से हमला पर जख्मी कर दिया। खेकड़ा पहुंचने के बाद...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSat, 04 May 2019 01:54 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-सहरानपुर हाईवे पर पाली गांव के पास शुक्रवार रात जाम खुलवाते समय स्कार्पियो सवार यवुकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया, जबकि तीन को तमंचों की बटों से हमला पर जख्मी कर दिया। खेकड़ा पहुंचने के बाद युवक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जैसे ही ग्रामीणों की अपहरण की जानकारी हुई तो उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे घंटों तक हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकरहंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा।

जानकारी के अनुसार दिल्ली-सहरानपुर हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार रात पाली गांव के पास बनी पुलिया में मारुति कार गिर गयी। गांव के शोएब, अरशद, वसीम व शाहरुख ने गांव के कई लोगों के साथ मिलकर गाड़ी को गहरी पुलिया से बाहर निकला। इसी दौरान दिल्ली की ओर सहारनपुर जा रहे स्कार्पियो सवार युवकों से उनकी कहासुनी हो गयी।

आरोप है कि स्कार्पियो सवार छह युवकों ने तमंचे की बटों से युवकों के साथ मारपीट की तथा शोएब का अपहरण कर ले गए। खेकड़ा के पास पहुंचने पर शोएब ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। उधर, घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण उग्र हो गए और वहां खड़े अन्य वाहनों में तोड़फोड़ शुरु कर दी। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया।

ग्राम प्राधान कमल सिंह ने बताया कि अपहरण करने वाले युवक जिले के जिम्मेदार व्यक्ति के रिश्तेदार है। जोकि गांव के युवक का अपहरण कर ले गए थे। हालांकि अब उक्त युवक गांव मे वापस आ गया है। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि युवकों के बीच झगड़ा हुआ था, अपहरण की बात झूठी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें