सावधान? बधाई का संदेश खाता न कर दे खाली
Bagpat News - साइबर ठग नए साल पर नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। अनजान नंबरों से लिंक भेजकर मोबाइल हैक करने का जोखिम बढ़ गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबरों से आए लिंक न खोलें। ऐसे...

साइबर ठगों ने नए साल पर नए अंदाज में ठगी का जाल बिछाया है। लोगों को अनजान नंबर से लिंक भेज रहे हैं। किसी में नए साल का संदेश है, तो किसी में फ्री गिफ्ट का लालच। इसे ओपन करते ही मोबाइल हैक हो सकता है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अनजान नंबरों से आने वाले लिंक ओपन नहीं करें। साइबर अपराधी ठगी के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए मोबाइल भी हैक करते हैं। बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन भुगतान के लिए मोबाइल में एप डाउनलोड करके रखते हैं। मोबाइल हैक करने के बाद साइबर अपराधी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले वे स्क्रीन शेयर एप भेजा करते हैं। उससे मोबाइल स्क्रीन शेयर हो जाती थी। जो लोग अनजान हैं वे झांसे में आ जाते थे। साइबर अपराधियों ने ठगी का यह नया तरीका खोजा है। वे नए साल से पहले लोगों को मुफ्त उपचार और बधाई के संदेश के रूप में लिंक भेज रहे हैं। उसे ओपन करते ही लोगों के मोबाइल हैक हो रहे हैं। हालांकि ऐसी कोई वारदात अभी तक बागपत में नहीं हुई है। दूसरे प्रदेशों में इस तरह की घटनाओं की सूचना मिल रही हैं, इसलिए जनता को अलर्ट किया जा रहा है। जो नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं है, उससे आया हुआ कोई लिंक नहीं खोलें। किसी भी अनजान नंबर से आया वीडियो कॉल नहीं उठाएं। साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट बना लेते हैं। नए साल में भी लोग ऑनलाइन होटल बुकिंग के दौरान बेहद सावधानी बरतें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।