Cyber Fraud Leads to Student s Distress and Disappearance in Bagpat साइबर ठगी के बाद एडीजीसी का पुत्र वॉयस मैसेज छोड़कर लापता, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCyber Fraud Leads to Student s Distress and Disappearance in Bagpat

साइबर ठगी के बाद एडीजीसी का पुत्र वॉयस मैसेज छोड़कर लापता

Bagpat News - बागपत के बली गांव में एक बीबीए छात्र वंश पंवार के साथ 65 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई। ठगी से तनाव में आकर उसने अपनी मां को वॉयस मैसेज भेजा और घर से निकल गया। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 15 Sep 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगी के बाद एडीजीसी का पुत्र वॉयस मैसेज छोड़कर लापता

बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली गांव के रहने वाले बागपत न्यायालय के एडीजीसी के बीबीए में पढ़ रहे बेटे के साथ करीब 65 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई। जिसके बाद छात्र तनाव में आ गया। उसने अपनी मम्मी के व्हाट्सएप नंबर पर वॉयस मैसेज छोड़ा और फिर घर से निकल गया। परिजनों को पता चला, तो उनमें हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्होंने हरिद्वार तक छात्र को तलाशा, लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। एडीजीसी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छात्र की तलाश शुरू कर दी है। बली गांव के रहने वाले नरेंद्र पंवार बागपत न्यायालय में पोस्को कोर्ट के एडीजीसी है।

उनका छोटा बेटा वंश पंवार बागपत के एक कॉलेज में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। नरेंद्र पंवार ने बताया कि शनिवार की सुबह वंश अपने कॉलेज गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर पहुंचा। जिसके बाद उसने अपने बैग से किताबें निकाली और उसमें एक जोडी कपड़े रखे। इसके बाद उसने अपनी मम्मी के व्हाटसएप नंबर पर वॉयस मैसेज छोड़ा, जिसमें उसने बताया कि मम्मी मेरे साथ ठगी हुई है। या तो मैं आत्महत्या करूंगा या फिर कभी वापस लौटकर घर नहीं आउंगा। मुझे माफ करना। इसके बाद वंश घर से निकल गया। पड़ौस की एक महिला ने उसे घर से निकलते हुए देखा। काफी देर तक भी जब वंश घर नहीं आया, तो उसकी मम्मी ऊपरी मंजिल से नीचे आई, तो घर का फोन वहीं रखा था और वंश की स्कूली ड्रेस भी वहीं रखी मिली। बताया कि उक्त मोबाइल को वंश और उसकी मम्मी ही प्रयोग करते है। जिसके बाद वंश की मम्मी ने मोबाइल ऑन किया, तो व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज मिला। उसने मैसेज को सुना, तो उसके होश उड गए। उसने तुरंत ही उन्हेंऔर बड़े बेटे को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद से वह और उसके परिजन वंश को तलाशने में जुटे है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं, पुलिस ने एडीजीसी नरेंद्र पंवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए लापता छात्र की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका है। ------ रातभर खंगाले रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज वंश पंवार के गायब होने के बाद से ही उसके परिजन परेशान बने हुए है। शनिवार की रात नरेंद्र पंवार और उसके परिजनों ने पुलिस के साथ मिल टटीरी, बड़ौत, शामली, सहारनपुर और हरिद्वार तक वंश को तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। वहीं, कुछ परिजनों ने खेकड़ा, लोनी और शाहदरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगलवाई, लेकिन उनमें वंश नजर नहीं आया। एडीजीसी नरेंद्र पंवार ने बताया कि बली से बागपत रोड रेलवे स्टेशन जाते समय वंश ई-रिक्शा में बैठा नजर आया है। ई-रिक्शा चालक से वंश के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वंश किराए के 10 रुपये देने के बाद रेलवे स्टेशन की तरफ गया था। इससे अधिक जानकारी उसके पास नहीं है। रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो एक युवक ने बताया कि वह शामली की तरफ जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। वह ट्रेन में सवार हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी उससे भी नहीं मिली। ------- कहीं ब्लैकमेल तो नहीं किया गया वंश एडीजीसी नरेंद्र पंवार ने बताया कि वंश पंवार के बैंक खाते में करीब 70 हजार रुपये थे। बताया कि उसके मोबाइल फोन की जांच की गई, तो उसके खाते से कई बार में करीब 65 हजार रुपये निकाले गए। बताया कि हो सकता है कि उसके बेटे को ब्लैकमेल किया गया हो, जिसके चलते वह बदनामी या फिर तनाव के चलते घर से निकल गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बेटे को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। ------- बागपत के रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिले सीसीटीवी कैमरें एडीजीसी नरेंद्र पंवार ने बताया कि बागपत रोड, बड़ौत और खेकड़ा के रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगे नहीं मिले। यदि इन स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगे या फिर चालू हालत में मिलते, तो वंश का पता चल जाता। ----- अनहोनी से डरे परिजन एडीजीसी नरेंद्र पंवार ने बताया कि उसने अपने दोनों बेटों को साइबर फ्रॉड की बढ़ रही घटनाओं को लेकर कई बार सचेत किया था, लेकिन वंश पता नहीं कैसे साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया। बताया कि उसके वॉयस मैसेज के बाद से पूरे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। क्योंकि वंश ने वॉयस मैसेज में आत्महत्या कर लेने की बात बोली है। परिजनों ने पुलिस से वंश को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। ------ कोट- एडीजीसी के बेटे को बरामद करने के लिए बागपत कोतवाली पुलिस के साथ ही सर्विलांस समेत तीन टीमें गठित की गई है। तीनों टीमें छात्र को बरामद करने के प्रयासों में जुटी है। जल्द ही छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। प्रवीण सिंह चौहान, एएसपी बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।