ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपत40.5 फीसदी लोगों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

40.5 फीसदी लोगों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

जिले में चौथे चरण में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को 40.5 फीसदी लोगों ने कोरोना की वैक्सीन...

40.5 फीसदी लोगों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 04 Apr 2021 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में चौथे चरण में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को 40.5 फीसदी लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि शनिवार को एसबीडी जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, नेहरू मार्केट स्थित पुराना अस्पताल, राजकीय मेडिकल कॉलेज, ब्लॉक सीएचसी, अर्बन पीएचसी और निजी अस्पतालों में 14,400 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें से 5839 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। जबकि 8561 लोग नहीं आए। 5737 ऐसे लोग हैं, जिनकी उम्र 45 से अधिक हैं को कोरोना की वैक्सीन लगवाई। इस तरह से 40.5 फीसदी टीकाकरण हो पाया। 27 फ्रंटलाइन वॉरियर ने कोरोना की दूसरी डोज लगवाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें