ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकोरोना योद्धा बनी हुई है जनपद की आरबीएस के टीम

कोरोना योद्धा बनी हुई है जनपद की आरबीएस के टीम

जनपद बागपत में कार्यरत आरबीएसके टीम कोरोना की लडाई में अहम भूमिका निभा रही...

कोरोना योद्धा बनी हुई है जनपद की आरबीएस के टीम
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 10 May 2020 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद बागपत में कार्यरत आरबीएसके टीम कोरोना की लडाई में अहम भूमिका निभा रही है। इसके चिकित्सक और पैरामेडिकल शनिवार को भी श्रमिक जांच कैम्प में दिनभर जुटे रहे। कोरोना कंट्रोल रूम बागपत की जिम्मेदारी को भी येबेहतर तरीके से निभा रहे है।

जनपद बागपत मेंराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम यानि आरबीएसकेटीम स्कूल एवं आंगनबाडी के बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए तैनात है। एनएचएम के तहत जनपद के छह ब्लाक 11 आरबीएसके टीमों मेंकरीब 44 सदस्य कार्यरत है। इनमें20 चिकित्सक और बाकी पैरामेडिकल शामिल है। कोरोना संकट काल स्वास्थ्य विभाग केलिए चुनौती बनकर आया है।

ऐसे में ये चिकित्सक और पैरामेडिकल टीमेंइस जंग में अग्रणी बनी हुई है। कोरोना संकट शुरू होते ही इसके लिए कंट्रोल रूम बागपत की जिम्मेदारी आरबीएसके के जिला मैनेजर डा. अनुज गेरा कोमिला। उनकेसाथ उनके 20 चिकित्सकों और 24 पैरामेडिकल ने उस जिम्मेदारी का पालन किया।

जिला अस्पताल में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूप से रोजाना सैकडों लोगों को कोरोना से जुडी जानकारियों का आदान प्रदान हो रहा है। जिले की सीमा मेंनिवाडा या पेरिफेरल हाइवे से आने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच भी इसी टीम को सोंपी गई। जिसका निर्वाहन हो रहा है।

शनिवार को पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से आने वाले श्रमिकों के आवागमन के दौरान टीम के डा. ललित, डा. अभिषेक, डा. रामकुमार, डा. विकास, डा. मंसूर, डा. जावेद, डा. हिमांशु, डा. गौरव, डा. साजिया, डा. दीप्ति, डा. शिखा, डा. कल्पना, डा. रेनू दीक्षित, डा. गुफरान, डा. असलम, संदीप संधु, ललिता, बबीता, शीतल, शिवसरन, पंकज आदि जुटे रहे। अधिकारियों ने भी टीम के कार्य की सराहना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें