ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतजिले के तीन केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

जिले के तीन केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

जिले के तीन केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

जिले के तीन केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSat, 16 Jan 2021 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को बागपत जनपद में तीन केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हुआ। बागपत के जिला अस्पताल की महिला विंग पर डीएम शकुंतला गौतम, एसपी अभिषेक सिंह, सीएमओ डॉ आरके टण्डन की निगरानी में पैरा मेडिकल स्टाफ से अम्बुज चौधरी को पहला टीका लगाया गया। जहां चिन्हित किये गए 100 स्वास्थ्य कर्मियों में 30 स्वास्थ्य कर्मी महिला अस्पताल पहुंच गए। इसके अलावा पिलाना सीएचसी पर भी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू गया। इसके अलावा बडौत सीएचसी पर भी टीकाकरण शुरू हुआ। इससे पूर्व महिला अस्पताल समेत तीनों केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जहां डीएम शकुंतला गौतम ने कहा की पूरी सावधानी के साथ टीकाकरण शुरू हुआ। सीएमओ डॉ आरके टण्डन ने गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण नही किया जाएगा। टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को 30 मिनट तक चिकित्सक की निगरानी में वेटिंग रूम में रखा गया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें