ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतगांवों में कैंप लगाकर 1860 लाभार्थियों का किया कोरोना टीकाकरण

गांवों में कैंप लगाकर 1860 लाभार्थियों का किया कोरोना टीकाकरण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरोली में बुधवार को विभिन्न गांव में कैंप लगाकर 45 वर्ष व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके ग्रामीणों का करोना रोधी टीकाकरण किया...

गांवों में कैंप लगाकर 1860 लाभार्थियों का किया कोरोना टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 25 Jun 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरोली में बुधवार को विभिन्न गांव में कैंप लगाकर 45 वर्ष व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके ग्रामीणों का करोना रोधी टीकाकरण किया गया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजकमल ने बताया कि सीएचसी छपरौली सहित हलालपुर, सिलाना, राठौड़ा, आदर्श नंगला, और रमाला गांव में अलग-अलग कई बूथ बना कर 1860 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के 290 ग्रामीणों व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके 1570 ग्रामीण लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि एएन एम, आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान एवं समाजसेवियों का सहयोग लेते हुए ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया। टीकाकरण टीम में एएनएम बबीता खोखर, सोनम, अंजू, ममता, बेबी सोम, आरती ,नीतू सहित तमाम स्टाफ का सहयोग रहा।

24 बाग 57: गुरुवार को राठौड़ा गांव में करोना टीकाकरण करते स्वास्थ्य कर्मी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें