ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकांग्रेसियों ने किया गौशालाओं की दुर्दशा के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने किया गौशालाओं की दुर्दशा के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को नगर की दिल्ली रोड स्थित गौशाला में पहुंचे,जहां पर उन्होंने गौशालाओं की दुर्दशा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।...

कांग्रेसियों ने किया गौशालाओं की दुर्दशा के खिलाफ प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 13 Dec 2021 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को नगर की दिल्ली रोड स्थित गौशाला में पहुंचे,जहां पर उन्होंने गौशालाओं की दुर्दशा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विगत दिनों बांदा जनपद के अंतर्गत नगर पंचायत नरैनी की गौशाला से वहां के कुछ अधिकारियों की देखरेख में करीब 8 ट्रकों से अन्य गायों को भरकर अलग अलग राज्य में ले जाया गया तथा जिंदा दफन किया गया । यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है, जितनी भी घटना की निंदा की जाए वह कम है।

उत्तर प्रदेश की गौशालाओं का बहुत बुरा हाल है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. युनूस चौधरी, राकेश शर्मा , सतपाल पथौलिया, यशवीर शर्मा, अख्तर, सीके शर्मा, याकूब अली हसन, सुनील त्यागी, अनिल तोमर, हरेंद्र एडवोकेट, सतपाल पवार, विकास तोमर, नरेंद्र शर्मा, कृष्णपाल, शांतनु आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें