ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतचुनावी रंजिश को लेकर संघर्ष, फायरिंग हुई

चुनावी रंजिश को लेकर संघर्ष, फायरिंग हुई

अमीनगर सराया कस्बे में चुनावी रंजिश को लेकर चेयरमैन मांगेराम यादव व पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक पक्ष के बीच संषर्घ हो...

चुनावी रंजिश को लेकर संघर्ष, फायरिंग हुई
हिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 17 Sep 2018 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

अमीनगर सराया कस्बे में चुनावी रंजिश को लेकर चेयरमैन मांगेराम यादव व पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक पक्ष के बीच संषर्घ हो गया, जहां दोनों पक्षों के बीच सरे बाजार धारधार हथियार चले तथा फायरिंग भी हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तमंचे व पिस्टल की बटों से हमला किया। इस दौरान झगडे़ में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका सीएचसी में उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस मुकदमा दायर कर जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को अमीनगर सराया के चेयरमैन मांगेराम यादव व पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक पक्ष के बीच नगर पंचायत चुनावी रंजिश को लेकर संघर्ष हो गया। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है। बताया गया कि सोमवार को चेयरमैन मांगेराम यादव के दो बेटे व पूर्व चेयरमैन के दो बेटों के बीच सरेबाजार संघर्ष हो गया, जहां सरे बाजार हथियार लहराए तथा अन्य लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। पूर्व चेयरमैन पक्ष की ओर से भवनीश उर्फ भानू ने बताया कि वह सोमवार की सुबह लक्कड़ बाजार चौराहे पर खड़ा हुआ था, तभी स्कार्पियों कार में सवार विमल यादव व पंकज यादव पुत्रगण चेयरमैन मांगेराम यादव सहित चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे तथा उसके साथ गाली गलौच की। विमल यादव ने लाईसेंसी पिस्टल उसके सिर पर तान दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए बटों से प्रहार कर दिया, जिससे वह बूरी तरह जख्मी हो गया। वही चेयरमैन पक्ष की ओर से नरेश कुमार पुत्र भीम सिंह ने बताया कि वह सुबह नौ बजे वह भुढसैनी चौपाल से गुजर कर जा रहे थे, जहां उन्हे चार युवक हथियारों के साथ खडे़ दिखाई पडे़। जहां उन्होने चुनावी रंजिश को लेकर उनके साथ गाली गलौच की तथा जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जिसमें वह बाल बाल बच गए, जिसके बाद उनकी तमंचो की बटो से पिटाई की गई। इस मामले में पुलिस ने चेयरमैन मांगेराम पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रोहित शर्मा, शशांक उर्फ शिवा, बोरिश मलिक, भवनीश उर्फ भानू तथा पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पंकज यादव, विमल यादव व दो अज्ञात के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम किया है। सिंघावली अहीर थानाध्यक्ष हरेराम यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस मामले में भवनीश पक्ष एसपी कार्यालय पर भी शिकायत करने पहुंचा था, जिन्हे एसपी शैलेष कुमार पांडेय ने निष्पक्ष जांच कराकर कार्र्रवाई का आश्वासन दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें