
कॉलेज से घर लौट रहे छात्र को रोडवेज बस ने कुचला, हालत गंभीर
संक्षेप: Bagpat News - कॉलेज से लौटते समय छात्र नितिन चौहान को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मारकर कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल नितिन को परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत चिंताजनक है। पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर बस चालक...
कॉलेज से वापस घर लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप में घायल हो गया। परिजन तुरंत ही घायल छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन छात्र को उपचार के लिए ऋषिकेस के एम्स अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई बताई जा रही है। पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बस चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है। शहर के चौहनान मोहल्ले के रहने वाले राजकुमार चौहान ने बताया कि उसका पुत्र नितिन चौहान घर से समाट पृथ्वीराज चौहान डिग्री में पढ़ती है।

गत दिवस वह कॉलेज से वापस घर लौट रहा था। बताया कि जैसे ही नितिन चौहान दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर बाइपास से थोड़ा आगे पहुंचा, तो बागपत की तरफ से आ रही बड़ौत डिपो की रोडवेज बस ने नितिन चौहान को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिससे नितिन चौहान गंभीर रूप में घायल हो गया। पता चलते ही परिजन उसे उपचार के लिए टटीरी के सर्वोदय अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने नितिन चौहान की हालत गंभीर देखते हुए उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन घायल छात्र नितिन चौहान को उपचार के लिए ऋषिकेस के एम्स अस्पताल ले गए। वहां नितिन चौहान की हालत चिंताजनक बनी हुई बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि राजकुमार चौहान की तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




