ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतजिलेभर में चलाया हर घर साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन अभियान

जिलेभर में चलाया हर घर साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन अभियान

जिलेभर में चलाया हर घर साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन अभियानजिलेभर में चलाया हर घर साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन...

जिलेभर में चलाया हर घर साफ-सफाई  व सेनेटाइजेशन अभियान
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 25 Apr 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम के निर्देशन में रविवार को जिलेभर में शहर से लेकर गांवों में हर घर साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। बागपत बाजार और कई मोहल्लों व गलियों में पालिका कर्मचारियों ने सेनेटाइजेशन कर लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए साफ-सफाई हेतु जागरूक भी किया।

बागपत के नगर निकाय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। डीएम राजकमल यादव की नई मुहिम के तहत नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित ग्राम पंचायत के कर्मियों ने हर घर सेनेटाइजेशन में साफ सफाई अभियान चलाया। उधर डीएम ने भी कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले। सभी की सुरक्षा के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है लेकिन नियमों का पालन हर व्यक्ति को करना होगाद। इसके अलावा बसोली ,विरला ,रमाला ,बिनौली पावला ,कुरड़ी,अमीनगर सराय दोघट ,दहा ,खेकड़ा, बागपत बड़ौत आदि क्षेत्र में वृहद स्तर पर सेनिटाइजेशन किया गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें