रटौल और ललियाना में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
Bagpat News - क्रिसमस के अवसर पर रटौल और ललियाना में चर्च सजाए गए और रात में आतिशबाजी की गई। बुधवार सुबह विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें फादर साहेदास ने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला। चर्च के बाहर...

चांदीनगर। क्रिसमस ड़े के मौकें पर रटौल और ललियाना में जहा चर्च सजाये गये वही रात्रि में आतीशबाजी भी गयी सुबह में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। क्रिसमस ड़े पर रटौल और ललियाना में चर्च सजाये गये वही रात्रि में आतीशबाजी कर क्रिसमस मनाया गया बुधवार सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया जहा प्रार्थना करते हुए फादर साहेदास ने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु ने हमेशा लोगो को भलाई का रास्ता दिखाया। रटौल के अलावा ललियाना मे भी विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया और चर्च के बाहर प्रसाद का वितरण भी किया गया वही सेंटा ने बच्चों को उपहार वितरित किया इसके अलावा फादर साहेदास और फादर जोजफ राय ने कस्बें मे घूम कर लोगो को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और उपहार वितरित किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।