Christmas Celebrations at St Thomas and Baptist Churches in Badaut बडौत में धूमधाम से मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsChristmas Celebrations at St Thomas and Baptist Churches in Badaut

बडौत में धूमधाम से मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिन

Bagpat News - बड़ौत के कोताना रोड स्थित सेंट थॉमस चर्च और बेपटिस्ट चर्च में सोमवार को क्रिसमस डे मनाया गया। प्रार्थना सभा में धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई और बच्चों को उपहार दिए गए। पादरी जोएल लाजर और पादरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 25 Dec 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on
बडौत में धूमधाम से मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिन

बड़ौत। सोमवार को नगर के कोताना रोड स्थित सेंट थॉमस चर्च व बेपटिस्ट चर्च में क्रिसमस डे मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर चर्च में प्रार्थना सभा हुई, बाईबल के वचनों को पढ़ा गया। कार्यक्रम में धार्मिक गीत की प्रस्तुति दी गई। चर्च कमेटी के लोगों द्वारा चर्च को दुल्हन की तरह सजाया गया। सेंट थॉमस चर्च में पादरी जोएल लाजर ने चर्च में प्रार्थना कराई। प्रार्थना में ईसाई समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला, पुरुष व छोटे-छोटे बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्मदिन पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें "आया है यीशु आया है, गीत की प्रस्तुति दी। लोगों से समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान छोटे बच्चों को चॉकलेट टॉफियां बिस्कुट गुब्बारे अन्य उपहार दिए गए। तेजपाल, रणवीर अंजलि मोनी सलोमी, विजय दीपक, सचिन, सरिता,अनीता, अंकित, यास्मिनआदि मौजूद रहे।

वहीं घास मंडी स्थित बेपटिस्ट चर्च में पादरी क्लाइमेंट पोल ने ईसाई समाज के लोगों को प्रार्थना कराई। उन्होंने प्रभु यीशु के जन्म के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। प्रार्थना सभा मे महिला पुरूष, बच्चों ने उत्साह दिखाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए महिलाओं ने धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी अंत में बच्चों को उपहार दिए गए। इस दौरान दोनों ही चर्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। चर्च परिसर में ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। दीपक एमवेल, सुशील दास, याकूब दास, उर्मिला, उषा दास, अंकुर, याकूब मसीह, विनोद मसीह राशि, निर्मल पोल, सुनीता चंद सलोनी, प्रदीप सिंघल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।