ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकृष्ण जन्माष्टमी पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरी छटा

कृष्ण जन्माष्टमी पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरी छटा

सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर स्कूलों द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया...

कृष्ण जन्माष्टमी पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरी छटा
हिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 10 Aug 2020 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर स्कूलों द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने कृष्ण-राधा के वेश धारण किए। बच्चों ने सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल द्वारा ऑनलाइन श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता, मटकी डेकोरेशन, बांसुरी डेकोरेशन, श्रीकृष्णा स्टेचू डेकोरेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी व मनमोहक मटकियां सजाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में मानसी वर्मा, सूर्यांश मलिक, सना परवीन, तनीश शर्मा, अंशिका, कुमुद, भूमिका शर्मा, नैतिक शर्मा, निशिता यादव आदि ने भाग लिया।

प्रबंधक अजय गोयल ने सभी को बधाई दी। इस दौरान बबीता जैन, ज्योति मान, शिखा, ज्योति चौहान, स्वाति चौहान, सुमायला, सोनिया शर्मा, राखी चौहान, बबलेश कुमार, पंकज शर्मा, गौरव वशिष्ठ आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।वहीं गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में भी जन्माष्टमी के अवसर पर नटखट कन्हैया प्रतियोगितता हुई। जिसमें बच्चों ने एक से एक सुंदर एवं मनमोहक ऑनलाइन झांकियां प्रस्तुत की। बच्चों ने कृष्णा, राधा, सुदामा, यशोदा, नंद बाबा आदि भूमिकाओं को उजागर करते हुए खूब तालियां बटोरी। प्रबंधक कृष्णपाल सिंह ने बच्चों और अभिभावकों को जन्माष्टमी की बधाई दी। प्रतिोगिता में कुशाग्र, राघव, धनंजय व आराध्या प्रथम, मनन, अर्श, आदित्य, तनिष्का व यशस्वी द्वितीय तथा भावेश, प्रणव, काव्या, शिी व प्रतीक तृतीय स्थान पर रहे।इस मौके पर प्रतिभाराज, अजय राणा, टीना, पारूल आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें