बदलते मौसम की मार, अस्पतालों में बढ़े मरीज
Bagpat News - हाल के दिनों में मौसम में बदलाव ने लोगों की सेहत को प्रभावित किया है। हल्की बारिश और उमस के कारण वायरल बुखार, नजला, जुखाम और खांसी जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल में मरीजों...

कई दिनों से मौसम बदला हुआ है। कभी हल्की बारिश हो रही है, तो कभी उमस लोगों का जीना मुहाल कर रही है। मौसम का बदलता यह मिजाज लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। लोग वायरल, बुखार के साथ नजला, जुखाम और खांसी आदि बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार रही। चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के साथ बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। जिलेभर में एक सप्ताह से मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। कभी आसमान में काली घटा छा रही है तो कभी तेज धूप निकल रही है। कभी हल्की बारिश हो रही है, तो कभी उमस लोगों का जीना दुश्वार कर रही है।
मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों की सेहत को खराब करना शुरू कर दिया है। लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी रही। इनमें ज्यादातर मरीज वायरल बुखार, नजला, जुखाम और खांसी से ग्रसित थे। चिकित्सकों ने मरीजों को उपचार के साथ बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताए। वहीं, ब्लड जांच केंद्र पर भी मरीजों का दवाब बढ़ गया है। अस्पताल खुलते ही वहां ब्लड जांच कराने वाले मरीजों की लंबी कतार लग रही है। इस दौरान उनके बीच आपाधापी भी मच रही है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। सावधानी बरतने से ही बीमारियों से बचा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




