ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतडा. सोमेंद्र तोमर के राज्यमंत्री बनने पर खैला गांव में जश्न, मिठाई बांटी

डा. सोमेंद्र तोमर के राज्यमंत्री बनने पर खैला गांव में जश्न, मिठाई बांटी

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में खैला गांव निवासी डा. सोमेन्द्र तोमर के राज्य मंत्री बनाए जाने पर गांव में जश्न का माहौल...

डा. सोमेंद्र तोमर के राज्यमंत्री बनने पर  खैला गांव में जश्न, मिठाई बांटी
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 25 Mar 2022 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में खैला गांव निवासी डा. सोमेन्द्र तोमर के राज्य मंत्री बनाए जाने पर गांव में जश्न का माहौल है।ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिला जश्न मनाते रहे।

खैला निवासी डा. सोमेंद्र तोमर पुत्र महेन्द्र सिंह मेरठ के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से दोबारा विधायक चुने गये हैं। योगी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया है। जिसके बाद गांव में जश्न का माहौल है। खैला के अलावा रटौल,विनयपुर,डगरपुर, आदि गावों मे भी जश्न का माहौल है। खैला के पूर्व प्रधान मुकेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो उनके गांव को सम्मान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं रटौल के जफर,जावेद ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उधर सोमेन्द्र तोमर के पिता महेन्द्र सिंह ने कहा कि यह उनकी मेहनत और जनता की सेवा करने का फल मिला है। जनता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सोमेन्द्र तोमर दो भाई है। बड़े भाई नरेन्द्र दिल्ली पुलिस में कार्यकत है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें