ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतचोरी करने में विफल रहे तो दुकानों के सीसीटीवी कैमरे तोड़े

चोरी करने में विफल रहे तो दुकानों के सीसीटीवी कैमरे तोड़े

रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एमेजोन सर्विस सेंटर और एक रेस्टोरेंट पर धावा बोलते हुए चोरी करने का प्रयास...

चोरी करने में विफल रहे तो दुकानों के सीसीटीवी कैमरे तोड़े
हिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 14 Oct 2019 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एमेजोन सर्विस सेंटर और एक रेस्टोरेंट पर धावा बोलते हुए चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने इस दौरान दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी तोड़फोड़ की। नगर के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर बागपत निवासी गौरव चौहान का एमेजोन सर्विस सेंटर व प्रेमपाल सिंह का गुरु कृपा रेस्टोरेंट है। रविवार की रात वह दोनों अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर लौट गए थे।

देर रात अज्ञात चोर प्रतिष्ठानों के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। कामयाब न होने पर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। सुबह के समय चोरी के प्रयास की जानकारी पर दोनों पीड़ितों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।

मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें