Bus Services Adjusted as Winter Decreases Passenger Numbers 25 Passenger Rule Implemented अब 25 यात्री होने पर ही अड्डे से रवाना होंगी रोडवेज बसें, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBus Services Adjusted as Winter Decreases Passenger Numbers 25 Passenger Rule Implemented

अब 25 यात्री होने पर ही अड्डे से रवाना होंगी रोडवेज बसें

Bagpat News - सर्दी के कारण यात्रियों की संख्या में कमी आई है। रोडवेज बसों में कम यात्रियों के चलते निगम को नुकसान से बचाने के लिए एआरएम ने 25 यात्रियों पर बस रवाना करने का निर्देश दिया है। अगर यात्री 25 से कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 29 Dec 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on
अब 25 यात्री होने पर ही अड्डे से रवाना होंगी रोडवेज बसें

सर्दी बढ़ने के साथ मार्ग पर यात्रियों की संख्या भी कम हो गई है। रोडवेज बसों में यात्री कम होने पर निगम को नुकसान होने से बचाने के लिए एआरएम ने 25 यात्री होने पर बस अड्डे से बस रवाना करने के निर्देश दिए हैं। सवारी कम होने पर रोडवेज की बसों को रवाना नहीं किया जाएगा। कम यात्री होने पर एआरएम, प्रभारी और प्रवर्तन दल पर कार्रवाई होगी। बड़ौत परिक्षेत्र से लोनी मेरठ मुजफ्फरनगर हरियाणा हरिद्वार गाजियाबाद दिल्ली आदि डिपो की सैकड़ो बसों का संचालन होता है। जिनमें अधिकांश बसें निगम की है, जबकि कुछ अनुबंधित बसें शामिल हैं। प्रतिदिन मेरठ लोनी, मुजफ्फरनगर, शामली,सहारनपुर आदि शहरों के अलावा उत्तरांचल हरियाणा दिल्ली आदि प्रदेशों वाले मार्गों पर संचालन होता है। इन बसों में प्रतिदिन कई हजार यात्री सफर करते हैं। सहालग बंद हो जाने व सर्दी बढ़ने पर यात्रियों की संख्या कम हुई है। लोड फैक्टर को देखते हुए 25 से कम यात्री होने पर बस को रवाना न करने के निर्देश दिए हैं।

कोट-

रोडवेज बसों में लोड फैक्टर बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे राजस्व का नुकसान न हो। सभी डिपो के चालक-परिचालक को यात्री कम होने पर बस का संचालन न कर उसे डिपो पर खड़ा करने के निर्देश दिए हैं।

-हाकिम सिंह, एआरएम बड़ौत डिपो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।