ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतजिले के 38 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

जिले के 38 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

मंगलवार की सुबह जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल का हिंदी विषय की परीक्षा शुरू हुई। जहाँ सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश मिला। बागपत...

जिले के 38 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई बोर्ड परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 18 Feb 2020 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार की सुबह जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल का हिंदी विषय की परीक्षा शुरू हुई। जहाँ सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश मिला। बागपत के श्री यमुना इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, गोठरा गांव के विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,

आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज नगला सिनौली, दाहा गांव के गाँधी स्मारक इंटर कालेज समेत 38 परीक्षा केंद्रों पर दिन निकलते ही परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी रही। वही अग्रवाल मंडी टटीरी में केंद्र के बाहर खड़ी भीड़ को पुलिस ने हटाया।

इसके अलावा बड़ौत क्षेत्र में भी मंगलवार प्रथम पाली में परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल का हिंदी विषय की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों ने परीक्षार्थियों की चेकिंग की। इस दौरान सभी केन्द्रों पर पुलिस की तैनाती रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें