खेकडा में नेत्रहीन व्यक्ति को सांड ने मारी टक्कर, मौत
Bagpat News - खेकड़ा, संवाददाता।खेकडा में नेत्रहीन व्यक्ति को सांड ने मारी टक्कर, मौतखेकडा में नेत्रहीन व्यक्ति को सांड ने मारी टक्कर, मौतखेकडा में नेत्रहीन व्यक

कस्बे में नेत्रहीन व्यक्ति को घुमंतू सांड ने हमला कर गंभीर रूप में घायल कर दिया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिवार में उसकी मौत के बाद से कोहरा मचा हुआ है। कस्बे के मोहल्ला मुंडाला का रहने वाला राकेश आंखों की रौशनी ना होने के कारण नेत्रहीन था। बीती शाम कस्बे के बाजार में किसी काम से गया था। रास्ते में घुमंतू सांड में उस पर हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूम में घायल हो गया। पता चलते ही परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां उसके उपचार के दौरान मौत हो गई।
घर पर जैसे ही उसकी मौत का पता चला परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। घुमंतू सांड लोगों पर बोल रहे हमला कस्बे में घुमंतू सांड की भरमार बनी हुई है। उनमें कुछ हमलावर भी हो चले हैं। वे रोजाना आपस में तो लड ही रहे हैं जिससे काफी काफी देर तक मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रहती है। मौका मिलते ही वह मार्ग से गुजरने वाले लोगों पर भी हमला बोल रहे हैं। कोई भी दिन ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन वे लोगो पर हमला न कर रहे हो। पिछले दिनों घुमंतू सांड ने अहिरान मौहल्ले में एक सेवानिवृत फौजी को हमला कर घायल कर दिया था। कस्बावासियों ने प्रशासन से सभी घुमंतु सांड को गौशाला में भिजवाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।