BJP Leader Accused of Fraud Youth Duped of 10 06 Lakhs for Job in Uttar Pradesh डिप्टी सीएम के साथ फोटो-वीडियो दिखाकर 10.06 लाख रुपये ठगे, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBJP Leader Accused of Fraud Youth Duped of 10 06 Lakhs for Job in Uttar Pradesh

डिप्टी सीएम के साथ फोटो-वीडियो दिखाकर 10.06 लाख रुपये ठगे

Bagpat News - - नौकरी लगवाने के नाम पर की गई ठगीडिप्टी सीएम के साथ फोटो-वीडियो दिखाकर 10.06 लाख रुपये ठगेडिप्टी सीएम के साथ फोटो-वीडियो दिखाकर 10.06 लाख रुपये ठगे

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 30 Dec 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on
डिप्टी सीएम के साथ फोटो-वीडियो दिखाकर 10.06 लाख रुपये ठगे

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ फोटो और वीडियो दिखाकर एक कथित भाजपा नेता ने मीतली गांव के युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख छह हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

दुष्यंत कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मीतली गांव का रहने वाला है। ग्रेजूवेशन करने के बाद वह सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। साथ ही वह परिवार की माली हालत दयनीय होने के कारण ट्रोनिका सिटी लोनी की एक कंपनी में नौकरी भी कर रहा था। इसी बीच उसकी दोस्ती कंपनी में ही काम करने वाले प्रदुम कुमार सरोज निवासी गांव मांझी जिला मिर्जापुर से हो गई। गत अप्रैल माह में प्रदुम कुमार उसके घर आया और उसके पिता से कहा कि उसकी प्रदेश सरकार के कई बड़े मंत्रियों के साथ जान पहचान है। वह उनके माध्यम से दुष्यंत की नौकरी सरकारी विभाग में लगवा देगा। एक सप्ताह बाद ही प्रदुम कुमार कथित भाजपा नेता शिवाभूषण चौबे उर्फ चंचल पुत्र कौशल किशोर चौबे निवासी मौहल्ला दंतनगर माहराज गंज के साथ उसके घर पर पहुंचा। शिवभूषण चौबे ने अपने मोबाईल फोन में खुद के उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री, बड़े-बड़े मंत्रियों और विधायको के साथ फोटो व वीडियो दिखाकर कहा कि उसकी प्रदेश के बड़े बड़े मंत्रियों से जान पहचान है। उसने विश्वास दिलाया कि वह यूपी सरकार के जल विभाग में उसकी नौकरी लगवा देगा। नौकरी के लिए 15 लाख देने होंगे। 10 लाख पहले और पांच लाख नौकरी लगने के बाद। दुष्यंत ने बताया कि उसने अपने व मामा के बैंक खातों से 10 लाख छह हजार रुपये उन्हें दे दिए। आरोप है कि इसके बाद न तो उसकी नौकरी लगी और न ही पैसे वापस मिले। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी ओर दी गई। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।