ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतभाकियू ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौंपी तौल पर्ची

भाकियू ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौंपी तौल पर्ची

भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को छठे दिन भी कलक्ट्रेट में धरना दिया। साथ ही जिलाधिकारी से गन्ना तौल पर्ची सौंपते हुए कलक्ट्रेट में ही गन्ना लेने को कहा। इस पर डीएम ने विचार करने की बात कही। भाकियू...

भाकियू ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौंपी तौल पर्ची
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 30 Oct 2018 01:59 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को छठे दिन भी कलक्ट्रेट में धरना दिया। साथ ही जिलाधिकारी से गन्ना तौल पर्ची सौंपते हुए कलक्ट्रेट में ही गन्ना लेने को कहा। इस पर डीएम ने विचार करने की बात कही। भाकियू नेताओं ने डीएम द्वारा गन्ना न तुलवाने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी।

भारतीय किसान यूनियन का मंगलवार को छठे दिन भी कलक्ट्रेट में धरना जारी रहा। भाकियू नेताओं ने डीएम ऋिषिरेंद्र कुमार को गन्ने की पर्ची सौंपी और तौल कलक्ट्रेट में ही तौल कराने की मांग की। डीएम ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।

इस पर डीएम ने विचार कर गन्न तुलवाने की बात कही। डीएम ने साफ कहा कि कलक्ट्रेट सरकारी है और लोगों का पूरा हक है कि वहां आएं और अपनी मांग रखें। किसानों की मांग थोड़ा अलग है फिर भी विचार किया जाएगा। उधर, किसानों ने भी गन्ना चक्का जाम की चेतावनी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें