Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतBaghpat Traders closed the market in Binauli over the recovery of the student

बागपत : छात्रा की बरामदगी को लेकर व्यापारियों ने किया बिनौली में बाजार बंद

लापता छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर व्यापारियों ने धरना दिया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर...

बागपत : छात्रा की बरामदगी को लेकर व्यापारियों ने किया बिनौली में बाजार बंद
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 5 Aug 2024 05:55 AM
हमें फॉलो करें

बागपत। लापता छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर व्यापारियों ने धरना दिया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।

बिनौली निवासी एक व्यापारी की नाबालिग पुत्री कक्षा सात की छात्रा है। रविवार शाम अचानक लापता हो गई। सोमवार को छात्रा की बरामदगी को लेकर व्यापारियों ने बिनौली का बाजार बंद करते हुए थाने पर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक छात्रा बरामद नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। बताया कि छात्रा रविवार देर शाम घर से किसी कार्य के लिए बाजार गई थी। जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने उसके गुम होने की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों को साथ लेकर मेन बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। परिजनों के अनुसार पिछोकरा गांव का नौकर जो पिछले कई वर्षों से उनकी दुकान पर नौकरी कर रहा था वह भी गायब है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर उक्त नौकर के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पिछोकरा गांव में नौकर के घर दबिश देकर उसके भाई व मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने कई और युवकों को भी हिरासत मे लिया है। पीड़ितों के धरना देने की सूचना पर सीओ बागपत धरनारत लोगों के बीच में पहुंचे और जल्द ही छात्रा की बरामदगी का आश्वासन दिया लेकिन वे नहीं माने।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें