Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaghpat Sugar Mill Shut Down Due to Continuous Rain and Wet Bagasse

बारिश के चलते बागपत शुगर मिल 27 घंटे से बंद

Bagpat News - - बैगास गीला होने के कारण बंद हुई बागपत शुगर मिलबारिश के चलते बागपत शुगर मिल 27 घंटे से बंदबारिश के चलते बागपत शुगर मिल 27 घंटे से बंदबारिश के चलते बा

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 28 Dec 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

जिलेभर में दो दिनों से चल रही बारिश ने बागपत शुगर मिल को बंद कर दिया है। बैगास गीला होने और प्रर्याप्त मात्रा में गन्ना न पहुंचने के कारण पिछले 27 घंटे से बागपत शुगर मिल बंद पड़ी है। जिसके चलते मिल प्रबंधन के साथ ही किसान भी परेशान बने हुए है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शुक्रवार की सुबह से बागपत में बारिश और बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। 27 दिसंबर को दिनभर बारिश हुई थी, जिससे बागपत शुगर मिल का बैगास गीला हो गया। वहीं, क्रय केंद्रों पर जलभराव हो जाने के कारण गन्ने की तुलाई और उठान भी नहीं हो पाया था। शनिवार की दोपहर तक भी बागपत में बूंदाबांदी चलती रही। एक मिनट के लिए भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। वहीं, दो दिनों से चल रही बारिश ओर बूंदाबांदी ने बागपत शुगर मिल की गन्ना पेराई बंद कर दी है। गत दिवस दोपहर दो बजे बागपत शुगर मिल में गन्ने की पेराई बंद हुई थी, जो शनिवार की शाम छह बजे तक भी बागपत शुगर मिल में गन्ने की पेराई नहीं हो सकी। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह ने बताया कि बैगास गीला होने के कारण बागपत शुगर मिल बंद है। बॉयलर चलाने के लिए लकड़ी का ईंधन मंगवाया जा रहा है। देररात तक मिल में गन्ने की पेराई शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें