बागपत : बिजली कटौती के विरोध में एसएसओ का घेराव
उमसभरी गर्मी के बीच हो रही बिजली कटौती के विरोध में रविवार रात बड़ागांव के ग्रामीणों ने बिजलीघर पहुंचकर हंगामा-प्रदर्शन किया। एसएसओ का घेराव किया।...
उमसभरी गर्मी के बीच हो रही बिजली कटौती के विरोध में रविवार रात बड़ागांव के ग्रामीणों ने बिजलीघर पहुंचकर हंगामा-प्रदर्शन किया। एसएसओ का घेराव किया। जल्द ही बिजली कटौती पर नियंत्रण न लगाने पर बिजलीघर पर ताला जड़ देने की चेतावनी दी।
बड़ागांव के काफी ग्रामीण रविवार रात बिजलीघर पर पहुंचे। वहां उन्होंने हंगामा-प्रदर्शन किया। बिजली घर पर तैनात एसएसओ का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना था कि उमशभरी गर्मी के बीच बिजली कटौती की जा रही है। शासन के 18 घण्टे बिजली दिए जाने के आदेश है, लेकिन ग्रामीणों को मात्र 10 से 12 घण्टे की बिजली मिल रही है, वह भी किश्तों में। दोपहर के समय तो बिजली की आवाजाही लगी रहती है। शाम होने के बाद यदि बिजली लाइन में फाल्ट हो जाता है, तो उसे ठीक करने में दो से तीन घण्टे लग जाते है। रात्रि 9 बजे के बाद तो लाइनमैन फाल्ट ही दुरुस्त नहीं करते। जिसके चलते ग्रामीणों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली कटौती बंद नहीं की गई और लाइनमैनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो बिजली घर पर ताला जड़ दिया जाएगा।