जल संरक्षण के लिए 12 तालाबों का शिलान्यास
Bagpat News - बागपत जनपद में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अटल भूजल योजना के तहत 12 तालाबों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा विधायक योगेश धामा ने दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर विभिन्न...

जनपद बागपत में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अटल भूजल योजना और लघु सिंचाई के तहत 12 तालाबों का शिलान्यास किया गया। गुरुवार को शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा विधायक योगेश धामा द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में जनपद के समस्त ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, डीआईपी प्रतिनिधि, और एग्रीकल्चर एक्सपट्र्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आईईसी एक्सपर्ट अमित कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर सहायक अभियंता लघु सिंचाई रजत रोहिला, नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना सर्वेश कुमार, अवर अभियंता अमित देशवाल, अमित राठी, सुधीर कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सूरजपाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।