Baghpat Cooperative Sugar Mill Pays 2138 53 Lakhs to Farmers for 2024-25 Crushing Season बागपत चीनी मिल ने किया शतप्रतिशत गन्ना भुगतान, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaghpat Cooperative Sugar Mill Pays 2138 53 Lakhs to Farmers for 2024-25 Crushing Season

बागपत चीनी मिल ने किया शतप्रतिशत गन्ना भुगतान

Bagpat News - बागपत को-ऑपरेटिव शुगर मिल ने 2024-25 के पेराई सत्र के तहत किसानों को 2138.53 लाख रुपये का भुगतान किया है। अब तक गन्ना मूल्य का शतप्रतिशत भुगतान हो चुका है। प्रबंधक प्रदीप कुमार ने किसानों से ताजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 19 July 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
बागपत चीनी मिल ने किया शतप्रतिशत गन्ना भुगतान

बागपत को-ऑपरेटिव शुगर मिल ने शुक्रवार को पेराई सत्र 2024-25 के तहत 44.91 लाख कुंतल गन्ने की पेराई के सापेक्ष में 2138.53 लाख का भुगतान किया है। जिससे अब तक कुल शतप्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हो गया है। प्रबंधक प्रदीप कुमार ने किसानों से समय पर ताजा, रोगमुक्त एवं उपयुक्त गन्ना आपूर्ति करें, ताकि उच्च गुणवत्ता की चीनी तैयार की जा सके और भविष्य में किसी तरह की तकनीकी परेशानी न हो। इससे न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान भी तेज गति से सुनिश्चित हो सकेगा। साथ ही मिल प्रशासन द्वारा आगामी पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी आरंभ कर दी गई है।

इसके तहत मिल, मिल हाउस, बॉयलर हाउस, इलेक्ट्रिकल एवं अन्य अनुभागों में मरम्मत कार्य किया जा रहा है। 20 जुलाई को गन्ना सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा, जिसमें किसानों की फसल का अवलोकन कर ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।