ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतपांच दिसंबर को होगा आर्य सम्मेलन

पांच दिसंबर को होगा आर्य सम्मेलन

एक धर्म को निशाना बनाकर लगातार हो रहे अपमान पर रविवार को आर्य सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। जिसके लिए पांच दिसम्बर को सम्मेलन...

पांच दिसंबर को होगा आर्य सम्मेलन
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 14 Nov 2021 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

एक धर्म को निशाना बनाकर लगातार हो रहे अपमान पर रविवार को आर्य सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। जिसके लिए पांच दिसम्बर को सम्मेलन बुलाने का निर्णय लिया गया।

रविवार को आर्य सेवा समिति की बैठक दयानंद बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में आहूत हुई। बैठक में पदाधिकारियों का कहना था कि धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। आएदिन किसी ना किसी के द्वारा गलत बयान जारी किये जा रहे है। वक्ताओं का कहना था कि मूर्ति पूजा के बहाने धर्म को बदनाम किया जा रहा है। महर्षि दयानंद के सिद्धांतों को अपनाकर ही इस समस्या का निवारण किया जा सकता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 दिसम्बर को एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक का संचालन विक्रम आर्य के किया। इस दौरान राजकुमार आर्य, ओमवीर सिंह, यशपाल सिंह, हरपाल सिंह आर्य आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें