बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मौन जुलूस निकाला
अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित आर्य समाज में साप्ताहिक सत्संग और यज्ञ के पश्चात बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की गई। पीड़ितों के समर्थन में मौन जुलूस निकाला गया और भारत सरकार से मदद की...
अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित आर्य समाज में साप्ताहिक सत्संग और यज्ञ के पश्चात एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और उनके समर्थन में कस्बे के मुख्य बाजार में एक मौन जुलूस निकाला। सभा में आर्य समाज ने भारत सरकार से अपील की कि वह इस संकट की घड़ी में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद प्रदान करे। प्रदर्शन में श्रीपाल आर्य, संदीप आर्य, रामफल आर्य, शीशपाल आर्य, अभिमन्यु गुप्ता, सुरेश जिंदल, सतीश जिंदल, मनोज आर्य सभासद आदि उपस्थित रहे।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।