ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतएआरटीओ ने दो ओवरलोड ट्रक किए सीज

एआरटीओ ने दो ओवरलोड ट्रक किए सीज

एआरटीओ ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर दौड रहे ईंट और रोडी से लदे दो ओवरलोड ट्रकों को सीज कर तहसील परिसर में खडा कराया। अभियान से ओवरलोड वाहन चालकों में...

एआरटीओ ने दो ओवरलोड ट्रक किए सीज
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 25 Oct 2020 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

एआरटीओ ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर दौड रहे ईंट और रोडी से लदे दो ओवरलोड ट्रकों को सीज कर तहसील परिसर में खडा कराया। अभियान से ओवरलोड वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा।

दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर दौड रहे ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ के लिए एआरटीओ सुभाष राजपूत शनिवार की रात्रि में टीम के साथ दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर खेकड़ा तहसील के पास पहुंचे। वहां उन्होने हाईवे पर दौडने वाले ओवरलोड वाहनों को रूकवाकर जांच कराई तो जांच में रोडी और ईंट से लदे दो ट्रक ओवरलोड पाए गए। इसके बाद उन्होंने दोनों ओवरलोड ट्रकों को सीज कराकर खेकड़ा तहसील परिसर में खडा कराया। एआरटीओ द्वारा चलाए गए अभियान से ओवरलोड वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा। एआरटीओ सुभाष राजपूत का कहना है कि किसी भी कीमत पर ओवरलोड वाहनों को हाईवे पर नहीं दौड़ने दिया जाएगा। उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें