क्षेत्रीय विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने बताया कि छपरौली से गांव तिलवाड़ा होते हुए टांडा रमाला मार्ग तक का नव निर्माण की स्वीकृति मिल गई है ।
उन्होंने बताया कि गांव तिलवाड़ा ,हेवा, होते हुए टांडा रमाला मार्ग तक वर्तमान में हालत बहुत ही जज्जर वह खराब हो चुकी है। बरसात के दिनों में पैदल निकलना भी दुर्लभ हो जाता है। इन मार्गो पर गड्ढा युक्त होने के कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मार्गो पर कई बार वाहन चालक भी चोटिल हो चुके हैं। इन रास्तों पर गन्ना ढलाई में भी क्षेत्र के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इन मार्गों की स्वीकृति मिल गई है । सभी प्रतिक्रिया पूरी कर ली गई है । जल्द ही इन सड़कों का नव निर्माण करा दिया जाएगा जिससे क्षेत्रवासियों को काफी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि आदर्श नंगला से गांव बाछोड़ ककोर से बदरखा , बदरखा से छपरौली मार्ग का नव निर्माण भी जल्द कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई भी सड़क गड्ढा युक्त नहीं रहेगी। बल्कि जल्द ही सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी। जिससे आवागमन में क्षेत्रवासियों को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।