श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
Bagpat News - बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन छात्रो की रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पूजा पाल और ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर...

बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में पहले दिन छात्रो की रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुवार को बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज मे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ बालैनी प्रभारी निरीक्षक शेलेन्द्र मुरारी दीक्षित ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होने से बच्चो को प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है इसलिये ऐसी प्रतियोगिता लगातार होती रहनी चाहिये। पहले दिन रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे अंडर 14- 100 मीटर दौड़ में पूजा पाल प्रथम व साक्षी द्वित्तीय रही। अंडर 17- 400 मीटर दौड़ मे ज्योति प्रथम, अंडर 17- 1500 मीटर मे सोनी प्रथम रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय शर्मा, प्रभा यादव, आरती खन्ना, पवित्रा यादव, सचिन, डॉ वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।