पशुओं ने किसानों की फसल कर दी चौपट
चांदीनगर। रटौल क्षैत्र मे आवारा पशुओं का कहर बना हुआ है। आवारा पशुओं ने दर्जनो किसानों की लाखों की फसल को चौपट कर लाखों का नुकसान पहुचाया...

चांदीनगर। रटौल क्षैत्र मे आवारा पशुओं का कहर बना हुआ है। आवारा पशुओं ने दर्जनो किसानों की लाखों की फसल को चौपट कर लाखों का नुकसान पहुचाया है।ग्रामीणों नें पीडित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
रटौल निवासी नूर मौहम्मद, उम्रदराज, महराज, रहीस, जाकिर, गुलफाम, इन्तिजार, अशोक आदि किसानों ने अपनें खेतों मे ज्वार, मक्का, धान आदि की फसल बो रखी है। उन्होंने बताया की खेतो मे आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ। पशु झुड़ो मे आकर फसल पर हमला बोल नष्ट कर देते है। किसानों ने बताया की वह लागत लगाकर फसल तैयार करतें है। और आवारा पशु उन्हे चट कर जाते है। या पैरो से खराब कर देते है।जिससे किसानों को लगातार हानि हो रही है। किसानों ने बताया की आवारा पशुओं के कारण उनकी लाखों की फसल तबाह हो चुकी है। रटौल के अलावा मुबारिकपुर, लहचौड़ा, गौना, सिगोली तंगा गावों मे भी आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है। जिससें किसान परेशान है। किसानों ने उच्च अधिकारियों से पीडित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
