जिवाना गुलियांन गांव के एक किसान ने तहसील कर्मचारियों पर उसके खेत का रकबा घटा दिये जाने का आरोप लगाया है। खेत का रकबा घटा दिये जाने से क्षुब्ध होकर किसान ने एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन सौंपकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। जिवाना गुलियांन गांव निवासी किसान हरेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह ने बताया कि सिरसल, दरकावदा के जंगल मे उसके खेत है उसने आरोप लगाया है कि तहसील कर्मचारियों ने उसके विपक्षीगणों से मिलकर उसके खेत का रकबा घटा दिया जिससे उसके खेत मे लगे नलकूप, खेत मे खड़ा पेड़, विधुत पोल सभी चकरोड चकरोड निकाल दी। किसान हरेंद्र ने पैमाइस को गलत बताया है। किसान अपने खेत का रकबा पूरा कराने को लेकर तहसील के चक्कर काट रहा है। गत दिन विपक्षीगणों ने उसके खेत मे ट्रेक्टर चलाकर चकरोड बना दी पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत बिनौली पुलिस से की लेकिन पुलिस ने भी किसान के दर्द को नही समझा। इससे क्षुब्ध होकर किसान हरेंद्र ने एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्र को प्रार्थना पत्र सौंपकर चेतावनी देते हुये कहा कि यदि जल्द ही उसके खेत का रकबा पूरा नही किया गया तो वह विवश होकर गांव में आत्मदाह करने पर मजबूर होगा।
अगली स्टोरी