दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर कंटेनर से लूटी गई 58 और मशीने पुलिस ने बड़ौत के कोताना रोड से बरामद कर ली। जिसमें अब सिर्फ सात वाशिंग मशीनों की बरामदगी शेष रह गई है। जिसकी तलाश में पुलिस ने मंगलवार को ताबड़तोड़ दबिश दी।
विदित हो कि 16 जनवरी को चार बदमाशों ने गांव सरूरपुर कलां के अतरौली निवासी चालक परिमल से वाशिंग मशीनों से लदा कंटेनर लूट लिया थ। जो अगले दिन गौरीपुर मोड पर खड़ा मिला। कंटेनर से 136 मशीने गायब थी। जिसमें पुलिस ने चालक से पूछताछ के बाद कुछ वाशिंग मशीन बरामद की और चालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मुकदमा दर्ज कर लिया थ। इसके बाद पुलिस ने लूट करने वाले दो आरोपपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर बड़ौत में कोताना रोड स्थित एक खाली दुकान से लूटी गई 58 मशीने और बरामद कर ली हैं जबकि 71 मशीनें सोमवार को बिनौली के एक खेत से बरामद की गई थी। अब सिर्फ सात मशीने शेष रह गई है।इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नोवेंद्र सिंह सिरोही का कहना है कि मशीनों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।