ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबोर्ड बैठक में 57 लाख के प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

बोर्ड बैठक में 57 लाख के प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

नगर पंचायत टीकरी कार्यालय पर शुक्रवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर की सफाई एवं सौन्दर्यकरण आदि कार्यो के लिए 57 लाख रूपये के...

बोर्ड बैठक में 57 लाख के प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 01 Jan 2021 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत टीकरी कार्यालय पर शुक्रवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर की सफाई एवं सौन्दर्यकरण आदि कार्यो के लिए 57 लाख रूपये के प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी।

बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए चैयरमैन सोमपाल राठी ने कहा कि कस्बे की साफ सफाई निरंतर की जाती है लेकिन कस्बे में स्थित तालाब कूड़े करकट से अटे पड़े है। जिस कारण कस्बे का गंदा पानी तालाबों में न जाकर कस्बे की गलियों में रुकने लगता है। इसके लिए 15 वें वित्त आयोग से तालाब की खुदाई कराने का प्रस्ताव पास कराया गया है। इसके अलावा मार्ग निर्माण, साफ सफाई आदि पर 57 लाख रूपये का अनुमानित बजट पास कराया गया है। बैठक का संचालन ईओ ललित कुमार आर्य, सचिन रूहेला, प्रवेश, पूनम, ममतेश, राहुल, संजीव, राजपाल आदि सभाषद मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें