ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतई-रिक्शा चालकों समेत 40 के सैंपल लिए

ई-रिक्शा चालकों समेत 40 के सैंपल लिए

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए...

ई-रिक्शा चालकों समेत 40 के सैंपल लिए
हिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 24 Jun 2020 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए है। मंगलवार को उसने बागपत शहर में ई-रिक्शा व ठेली चालकों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए। अग्रवाल मंडी टटीरी से भी 29 लोगों के सैंपल लिए गए।जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। अब तक जिलेभर में 215 कोरोना संक्रमित रोगी मिल चुके है।

बागपत समेत बड़ौत और खेकड़ा में तो कोरोना की चेन बनती जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। बागपत में बन रही कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक कदम उठाने शुरू कर दिए है। मंगलवार को उसने बागपत शहर में ई-रिक्शा और ठेली चलाने वाले 11 लोगों के सैंपल लिए। उन्हें जांच के लिए नोएडा लैब भिजवाया।

इसके अलावा अग्रवाल मंडी टटीरी से भी 29 लोगों के सैंपल लिए गए। उन्हें भी जांच के लिए लैब भिजवाया गया। सीएचसी अधीक्षक बागपत डा. विभाष राजपूत ने बताया कि मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों समेत 40 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए भिजवाए गए है। जल्द ही दुकानदारों के साथ सब्जी और फल विक्रेताओं के भी सैंपल लिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें