बागपत में 2447 लोगों ने लगवाए टीके
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को 2447 लोगों ने टीके लगवाए। इनमें 1025 लोगों ने पहली और 1422 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। अधिकारियों ने...

कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को 2447 लोगों ने टीके लगवाए। इनमें 1025 लोगों ने पहली और 1422 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कोरोना महामारी से लोगों बचाने के लिए जिलेभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है। गुरुवार को 17 केंद्रों पर 2800 लोगों को टीके लगाए जाने थे। जिसके मुकाबले 2447 लोगों ने ही टीके लगवाए। कुल 87.39 फीसदी टीकाकरण हुआ। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि बागपत ब्लाक क्षेत्र में 510 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें 237 को पहली और 273 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बडौत में 927, बिनोली में 150, छपरौली में 150, खेकड़ा में 610 ओर पिलाना में 100 लोगों को टीके लगाए गए। टीके लगने के बाद सभी स्वस्थ्य रहे।
